पेड़ो के नाम हिंदी और इंग्लिश में

 trees name in hindi and english –  दोस्तो आज हम अपक अपने इस पोस्ट मे पेड़ो  के बारे बताने वाले है । पेड़ हमरे जीवन का आस्तित्व है पेड़ो के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। पेड़ जो हमे बहुत सारी चिजे  देते है फल ,फूल,लकड़ी, और दवा के लिए औषधि भी देते है । हमारे चारो ओर का पर्यावरण पेड़ो से घिरा हुआ है। पेड़ प्रकृति की वो देन है जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।



पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है। धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य और कोई नहीं कर सकता और पेड़ों के बिना पानी की कल्पना करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण भी उतना ही शुद्ध रहेगा। आजकल लोगों को वायु प्रदूषण के कारण कई प्रकार के साँस के एवं अन्य रोगों से पीड़ित होना पड़ रहा है। पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

नीचे tree name list है जो पेड़ो के नाम हिन्दी और इंग्लिश मे उसके साथ मे उन पेड़ो की फोटो भी है जिनसे आपको उनको पहचानने मे आसानी होगी । कुछ  पेड़ो के नाम आपको जानते भी होगे तो आइये जानते है  50+पेड़ो के नाम 

Comments

Popular posts from this blog

30 सभी पक्षियों के नाम

Brain tanning for dogs course